How to earn money online | अर्न मनी ऑनलाइन
आपको तो पता ही है कि हम आपके लिए रोजाना नए-नए पैसे कमाने के तरीकों के बारे में आपको बताते रहते हैं तो आज के इस आर्टिकल में भी हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप घर बैठे बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसे कमा सकते हैं वह भी एक तरह की पैसिव इनकम से...
How to earn money online
मित्रों आज के दौर में सभी को अपने मोबाइल या लैपटॉप से पैसे कमाने की इच्छा होती है यह कोई इच्छा गलत भी नहीं है क्योंकि आज के ऑनलाइन दौर में अगर हम इसका लाभ ना ले सके तो यह हमारे लिए बेकार की चीज साबित हो सकती है क्योंकि अगर आप इंटरनेट के जरिए ही पैसा कमाना सीख जाते हैं तो आप भविष्य में भी काफी अच्छा मोटा पैसा बना सकते हैं और ऐसा काफी सारे लोग कर भी रहे हैं यह दौर भारत में तो कुछ सालों से ही शुरु हुआ है मगर विदेशों में काफी पहले से इन सब चीजों से पैसे कमाए जाते हैं.
Make money online for free
हम आपको बता दें कि एफिलिएट मार्केटिंग इंटरनेट से पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका है जिसके जरिए आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं हम आपको बता दें कि एफिलिएट मार्केटिंग में आप किसी कंपनी के किसी प्रोडक्ट या सर्विस को जब आप बेच देते हैं तो आपको उसके बदले कुछ कमीशन दिया जाता है जिसके जरिए आपको कमाई होती है एवं आज के दौर में बड़ी-बड़ी कंपनियां एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए अपने प्रोडक्ट व सर्विस हो को लोगों तक पहुंचाना चाहती है जिससे कि कंपनी को भी लाभ हो और जो कंपनी के उस प्रोडक्ट सर्विस को सेल करवा रहा है उसको भी लाभ हो.
Web होस्टिंग क्या होती है?
जब कोई व्यक्ति इंटरनेट पर अपनी कोई वेबसाइट या ब्लॉग बनाता है तो उसको स्टोर करने के लिए आपको Web होस्टिंग की आवश्यकता होती है आप यह भी समझ सकते हैं कि होस्टिंग 1 तरह के ऑनलाइन मेमोरी कार्ड है जिसमें आप अपना डाटा स्टोर कर सकते हैं होस्टिंग का इस्तेमाल वेबसाइट बनाने के लिए ब्लॉक बनाने के लिए और मोबाइल एप्लीकेशन जैसी सर्विस इसके लिए किया जाता है web होस्टिंग खरीदने के लिए मार्केट में काफी सारी कंपनियां उपलब्ध हैं जो कि आपको एफिलिएट प्रोग्राम मुहैया कराती हैं यह कंपनियां कुछ भारत की हैं और कुछ विदेशी.- होस्टिंग कंपनियों के नाम?
- FastComet:
- MilesWeb:
- A2 Hosting:
- ChemiCloud:
- Hostinger:
- Godaddy
- Blue Ocean
- Kinsta
- WP Engine
- Cloudways
- SiteGround
- iPage
- A2 Hosting
- Scala Hosting
- WebHostingPad
- Hostgator
- Bluehost
- Liquid Web
- WPX
Web होस्टिंग से पैसे कैसे कमाए?
यदि आपके पास आपका कोई पहले से मौजूदा ब्लॉग है या कोई यूट्यूब चैनल है या फिर किसी तरह का भी कोई इंस्टाग्राम या और अकाउंट है जहां पर आपको लोग फॉलो करते हैं तो आप वहां पर Web होस्टिंग को बेच सकते हैं होस्टिंग बेचने का मतलब यह नहीं है कि आप लोगों को जाकर होस्टिंग पर्टिकुलर इंफॉर्मेशन देकर बेचेंगे बेचने का मतलब यह है कि आपको पहले एक अकाउंट क्रिएट करना होगा उन होस्टिंग वेबसाइट पर जो कि आपको अच्छा affiliate program से कमीशन दे रही हैं और उसके बाद अपने अकाउंट से उस होस्टिंग का लिंक क्रिएट करना होगा जिसके बाद उस लिंक को आपको अपने सोशल मीडिया अपने ब्लॉक व आर्टिकल में डाल देना होगा जिसके बाद जो भी व्यक्ति उस लिंक के द्वारा उस कंपनी की होस्टिंग को खरीदते है तो आपको बिना कुछ करें कमीशन मिल जाएगा जो कि आपके होस्टिंग कंपनी के एफिलिएट अकाउंट में दिखाई देगा.कंपनी में और आपमें फर्क क्या है?
जब कोई व्यक्ति किसी वेबसाइट ब्लॉक किया एप्लीकेशन के लिए होस्टिंग खरीदेगा तो वह व्यक्ति चाहे कंपनी की ऑफिशियल साइट से उस कंपनी web होस्टिंग को खरीदे या आपके लिंक के द्वारा खरीदे उसमें कोई भी प्राइस डिफरेंस नहीं होगा क्योंकि जो होस्टिंग कंपनी अपनी वेबसाइट से अपनी होस्टिंग बेच रही है वहां पर भी वह प्राइस दिखाई देंगे जो आपके क्रिएट के गए लिंक से दिखाई देते हैं तो अगर कोई व्यक्ति आपके लिंक से होस्टिंग खरीदता है या डायरेक्टली कंपनी की वेबसाइट पर जाकर खरीदना है तो इसमें किसी तरह का कोई भी फर्क नहीं होगा.कौन सी कंपनी Hosting का कितना पैसा देती है?
अगर आपके मन में यह सवाल है कि हमें एफिलिएट प्रोग्राम या वह कंपनी जिस कंपनी की हम होस्टिंग को बेच रहे हैं वह कितना पैसा हमें देगी तो इसके लिए आपको उस कंपनी की वेबसाइट पर जाकर एफिलिएट प्रोग्राम को चूस कर कर वहां पर जानकारी मिल जाएगी इसमें साफ शब्दों में लिखा हुआ होता है कि आपको एक्सएल पर कितने पर्सेंट कमीशन दिया जाएगा यह सभी कंपनियों का अलग अलग होता है तो अगर आपको किसी भी कंपनी के एपलेट प्रोग्राम प्राइस के बारे में जानना है तो आपको उसकी ऑफिशल साइट पर जाकर काफी आसानी से पता चल जाएगा.
धोखेबाजी ना करें?
जब आप किसी कंपनी के एपलेट प्रोग्राम में ज्वाइन होते हैं तो याद रखिए कि वह कंपनी किस तरह की सर्विस अपने कस्टमर को दे रही है क्योंकि अगर उस कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम में आपको कुछ ज्यादा कमीशन मिल रहा है तो आपको पता करना होगा कि उस कंपनी की सर्विस भी अच्छी है या नहीं जिसके लिए आप यूट्यूब पर उस कंपनी के होस्टिंग के रिव्यू ओपिनियन देख सकते हैं कि वह कंपनी किस तरह की सर्विस ले रही है कभी भी ज्यादा कमीशन के लालच में खराब कंपनियों के एफिलिएट प्रोग्राम्स को प्रमोट ना करें.- How to earn money online from home
- Earn money without investment for students
- How to make money from online
- How to earn money online for students
- How to make money online for beginners
प्रमोशन से पैसे कमाए?
अगर आपने एक होस्टिंग कंपनी के ऊपर अपना एफिलिएट अकाउंट बना लिया है तो उसके बाद अगर आपके पास किसी तरह की ना तो कोई वेबसाइट है और ना ही किसी तरह का ब्लॉक और ना ही किसी तरह का कोई सोशल मीडिया अकाउंट जिस पर लोग आपको फॉलो करते हो तो आप प्रमोशन के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आप गूगल एड्स का सहारा ले सकते हैं या आप कुछ ऐसे इंस्टाग्राम हैंडल्स को देख सकते हैं जो कि होस्टिंग वेबसाइट ब्लॉगिंग से जुड़े हुए हो और उन्हें पैसे देकर अपने उस लिंक को जोड़कर प्रमोट करवा सकते हैं.
Conclusion:
आपको इंटरनेट से पैसे कमाने के हजारों तरीके मिल जाएंगे मगर तरीका वह सही है जो कि आपको लंबे समय के लिए पैसे कमा कर देता रहे और तरीका बिल्कुल ही जैन वन हो किसी तरह की कोई भी धोखेबाजी न हो.
COMMENTS