यूट्यूब और उससे पैसे कमाने का तरीका | How to Make Money on Youtube - how to make money online for free
एक गांव में एक प्रिया नाम की लड़की रहती थी वह यूट्यूब पर वीडियोस बनाती थी और उसकी वीडियोस को यूट्यूब पर काफी सारे लोग देखते थे और उसे पसंद भी किया करते थे मगर वह अपनी यूट्यूब वीडियो से किसी तरह का कोई भी पैसा नहीं कमा रही थी लेकिन कुछ दिनों बाद उसने हमारी इस पोस्ट को पढ़ा और जाना कि आप यूट्यूब से कौन-कौन से तरीके से पैसे कमा सकते हैं.
यूट्यूब और उससे पैसे कमाने का तरीका
जैसा कि हम जानते हैं कि आज के दौर में हमें किसी चीज को पढ़ने से ज्यादा उसकी वीडियो देखना पसंद है यही कारण है कि यूट्यूब को लोग इतना ज्यादा पसंद करते हैं जिसके चलते भविष्य में वीडियोस की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ने वाली है और वीडियो कंटेंट को काफी ज्यादा लोग कंज्यूम करने वाले हैं. हम आपको बताएंगे कि आप यूट्यूब से कैसे पैसे कमाए.
How to Make Money on YouTube
अगर आपके पास एक यूट्यूब चैनल है और आप उसे वीडियो देखने के लिए यूज करते हैं तो आप उस पर अपना कंटेंट डालना शुरू कर दें. अगर आपके पास कोई यूट्यूब चैनल नहीं है तो आप अपना एक यूट्यूब चैनल बना ले आप चाहे तो उसे अपने नाम से बना सकते हैं या कोई अलग नाम से भी बना सकते हैं. उसके बाद कंटेंट आपका कुछ भी हो सकता है आप ऑनलाइन यूट्यूब पर पढ़ाना स्टार्ट कर सकते हैं गेम खेलना स्टार्ट कर सकते हैं मोबाइल रिव्यू स्टार्ट कर सकते हैं या किसी भी फील्ड में जो आपके इंटरेस्ट के हिसाब से उसकी वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डालनी होगी.
अपना YouTube Channel खोलें
यूट्यूब चैनल खोलने के लिए आपको किसी तरह का कोई भी पैसे देने नहीं पड़ता यह सारा प्रोसेस फ्री होता है और ना ही वीडियो डालने के पैसे देने पड़ते आपको यह काम आप बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं.
Google AdSense
YouTube Channel को Monetize करके कमाई करें | Earn from YouTube Monetization
यूट्यूब वीडियोस पैसे कमाने का सबसे साधारण तरीका है गूगल ऐडसेंस यह यूट्यूब का ही पार्टनर प्रोग्राम है जिसके जरिए आप अपनी वीडियोस पर ऐड लगाएंगे और उसके बाद आप अपनी वीडियो से पैसा कमा पाएंगे इसके लिए आपको अपने चैनल पर कुछ रिक्वायरमेंट को Full Fill करना होगा जैसे कि आपके YouTube चैनल पर 4000 घंटे का Watch Time होना चाहिए एवं आपके 1 साल के अंदर 1000 सब्सक्राइबर्स पूरे होने चाहिए उसके बाद ही आप अपने वीडियोस पर ऐड लगा कर पैसे कमा सकते हैं यह यूट्यूब की तरफ से ऑफिशियल तरीका है पैसे कमाने का. गूगल ऐडसेंस के जरिए लोग महीने का लाखों रुपए बना रहे हैं इसके लिए सिर्फ आपको जरूरत होगी कुछ नया और बेहतर करने की जिससे कि लोग आपको देखना पसंद करें.
- Best Ways to Make Money Online
- how to make money online for free
- real ways to make money from home for free
- make money online from home
Affiliate Marketing
Affiliate Marketing करके YouTube से पैसे कमाएं | Earn Money from YouTube by Affiliate Marketing
अगर आपके पास यूट्यूब पर अच्छी ऑडियंस आ जाती है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग करके वे काफी अच्छे पैसे बना सकते हैं Affiliate Marketing करने के लिए आपको जैसे कि ऐमेज़ॉन या कुछ अन्य कंपनी है जिनके प्रोडक्ट को आप को प्रमोट करना होता है और अपने यूट्यूब चैनल पर उसके बारे में बताना होता है उसके बाद आप उस प्रोडक्ट की एक लिंक अपने डिस्क्रिप्शन में डाल देते हैं जो लोग भी आपके दिए गए लिंक तरीके से उस प्रोडक्ट को खरीदते हैं तो आपको उसमें कुछ कमीशन मिलता है जिसको हम एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं एफिलिएट मार्केटिंग के बहुत सारे प्लेटफार्म हैं जैसे कि आप होस्टिंग की affiliate मार्केटिंग कर सकते हैं एवं काफी सारे प्रोडक्ट एंड सॉफ्टवेयर है जिन कि आप affiliate marketing कर सकते हैं बताया जाता है कि affiliate marketing में गूगल ऐडसेंस से भी ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है.
Brand Promotion
ब्रांड प्रमोशन द्वारा Youtube से पैसे कमाएं | Earn Money from Brand Promotion
आप अपने यूट्यूब चैनल के जरिए ब्रांड प्रमोशन से भी काफी अच्छे कैसे बना सकते हैं इसके लिए आपको काफी सारे Brand संपर्क करेंगे और आपको उनके ब्रांड का कोई प्रोडक्ट या ब्रांड को प्रमोट करना होगा अपने यूट्यूब चैनल पर इसमें पैसे बनाने के लिए आपके पास कितनी ऑडियंस है कितने सब्सक्राइबर हैं यह डिपेंड करता है. कि आपको ब्रांड कितने पैसे देने वाला है इसके लिए आप अपना प्राइस खुद भी सेट कर सकते हैं कि आप इतने पैसों से नीचे किसी भी ब्रांड को प्रमोट नहीं करेंगे. ब्रांड प्रमोशन के जरिए भी आप काफी अच्छी रकम कमा सकते हैं आप अपने यूट्यूब वीडियोस में ब्रांड को बता सकते हैं उसको प्रमोट कर सकते हैं एवं उसके प्रोडक्ट के बारे में हम भी अपने वीडियो में चर्चा कर सकते हैं.
- जैसे कि किसी कंपनी का कोई मोबाइल लांच होता है तो अगर कंपनी चाहती है कि आप उसे प्रमोट करो तो आप उसके लिए एक वीडियो बना सकते हैं या किसी वीडियो में उसके बारे में बता सकते हैं किसी कार्य को करने को हम ब्रांड प्रमोशन प्रोडक्ट प्रमोशन कहते हैं.
Product Selling
अगर आप चाहे तो यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स की मदद से प्रोडक्ट सेलिंग कर सकते हैं जो कि आपको यूट्यूब चैनल के माध्यम से Selling करने में काफी ज्यादा आसानी होगी. इसके लिए पहले आपको अपना कोई भी प्रोडक्ट तैयार करना होगा.उसे ऑनलाइन सेल कर सकते हैं एवं आपका यूट्यूब चैनल आपके प्रोडक्ट की सेलिंग एवं प्रमोशन के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होगा जिससे कि आपके प्रोडक्ट को काफी ज्यादा रिच मिलेगी एवं काफी ज्यादा Market मैं हिट भी हो सकता है इस तरीके का भी इस्तेमाल करके आप काफी अच्छी मोटी रकम बना सकते हैं.
Services Sell
खुद की सेवाएं या कोर्स बेचकर YouTube से पैसे कमाएं | Earn Money from YouTube by Selling Own Services or Courses
सर्विस सेल करने का मतलब होता है कि अगर आपके यूट्यूब चैनल पर अच्छे स्क्राइबर्र हैं तो आप उनके लिए एक कोर्स बना सकते हैं कि आप अपने यूट्यूब चैनल को किस तरह से Growth कर सकते हैं या आप अगर शेयर मार्केट के बारे में कुछ नॉलेज रखते हैं तो आप शेयर मार्केट के लिए कोई कोर्स बना सकते हैं जिसके लिए आप उन लोगों से एक Fees को चार्ज कर सकते हैं जो की सर्विस बेस हो इस तरह से भी आप अन्य सर्विस को सेल कर-कर काफी अच्छा पैसा बना सकते हैं और यूट्यूब चैनल पर अगर अच्छी ऑडियंस है तो आप उतना ही ज्यादा पैसा बना पाएंगे.
YouTube Membership
Earn Money from YouTube Channel Membership
जब आपके पास 1k या उससे से ज्यादा Subscriber हो जाते हैं उसके बाद आप अपने Youtube Channelमें मेंबरशिप का ऑप्शन on कर सकते हैं इससे आप अपने सब्सक्राइबर से Monthly फीस Charge करेंगे जिसके बदले में आप अपने किसी भी स्पेशल Videos को उनके साथ Share करते हैं जो कि आपके दूसरे subscribers नहीं देख पाएंगे.
-------👍
COMMENTS