घर बैठे करें मोटी कमाई | Real 💰 ways to make money from home for free - घर बैठे पैसे कमाने का तरीका - कंटेंट राइटिंग क्या होती है
आपके लिए फिर से आज हम एक सुंदर सी पोस्ट लेकर आए हैं जिसमें हम आपको बताने वाले हैं कि आप घर बैठे पैसा किस तरह से कमा सकते हैं एवं बिना किसी इन्वेस्टमेंट के.
घर बैठे करें मोटी कमाई
कंटेंट राइटिंग क्या होती है
Real ways to make money from home for free
जब हम किसी किसी ऑडियो, Script etc. को Text की फॉर्म में लिखते हैं तो हम उसे कंटेंट राइटिंग कहते हैं आप चाहे फिर किसी Book को लिख रहे हो या किसी फिल्म के स्क्रिप्ट लिख रहे हो कोई YouTube Video या Blog Post के बारे में लिख रहे हैं. कंटेंट राइटिंग को आप किसी भी भाषा में कर सकते हैं चाहे वह हिंदी हो इंग्लिश या कोई अन्य भाषा जिसको आप अच्छे समझते लिखते हो.
कंटेंट राइटिंग के पार्ट
यह कंटेंट राइटिंग के कुछ ऐसे पार्ट्स हैं जो कि आपको काफी ज्यादा सुनने को मिलते हैं और लोग इनसे काफी अच्छा पैसा भी बना रहे हैं.
- Artical writing
- Film writing
- Video writing
- Script writing
- Newspaper writing
- Magazine writing & etc.
>ऑनलाइन कमाई
>पैसा कैसे कमाए
>घर बैठे ऑनलाइन काम
कंटेंट राइटिंग को करने के लिए आपके अंदर यह स्किल होना चाहिए कि आप कंटेंट को किस तरह से लिखकर प्रस्तुत करना है एवं किन बातों का ध्यान रखना है और कौन-कौन से पॉइंट आपको हाईलाइट करने है अगर आपको कंटेंट राइटिंग की अच्छी जानकारी है तो आप बेझिझक होकर इस फील्ड से पैसा कमा सकते हैं अगर आपके पास कंटेंट राइटिंग स्किल नहीं है तो आप पहले कंटेंट राइटिंग करना सही से सीखे और उसके बाद पैसा कमाना शुरू करें कंटेंट राइटिंग सीखने के लिए आप यूट्यूब या अन्य Courses की सहायता भी ले सकते हैं.
घर बैठे पैसे कमाने का तरीका
कंटेंट राइटिंग को आप 2 तरीकों से कर सकते हैं या तो आप किसी कंपनी & एजेंसी के लिए लिख सकते हैं या फिर Freelancing करके ऑनलाइन घर पर बैठकर लिखकर पैसे कमा सकते हैं.
- अगर आप किसी कंपनी एजेंसी के लिए कंटेंट राइटिंग करते हैं तो वह उस कंपनी या एजेंसी के ऊपर डिपेंड करता है कि वह आपको ऑनलाइन काम करने का मौका घर पर देगी या फिर आपको उनकी कंपनी एजेंसी में जाकर उनके लिए कंटेंट राइटिंग करनी होगी.
- अगर आपको कंटेंट राइटिंग बैठकर घर से ही ऑनलाइन तरीके से पैसा बनाना है तो इसके लिए आप Freelancing Website का इस्तेमाल कर सकते हैं जिन पर आपको अपनी प्रोफाइल को Create करना होगा और उसके बाद आपको ऑर्डर मिलेंगे और वह आपको बताएंगे कि आपको उनके लिए क्या टाइप करना (लिखना) है.
- Fiverr – Fiverr.com
- Freelancer – Freelancer.com
अगर आपको हमारी यह 🌍पोस्ट पसंद आती है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर📱 भी कर सकते हैं और हमारे ब्लॉक को फॉलो👍 भी कर सकते हैं जिससे कि आपको भविष्य में जो घर बैठे पैसे कमाने के जैन 1 तरीके हैं उनके बारे में पता लग पाए और आप घर बैठे काफी अच्छे 💰पैसे💰 कमा पाएंगे
🙏 धन्यवाद🙏
FAQ:
COMMENTS