सरकार ने सेबी की स्थापना जब की थी जब शेयर बाजार में लोग दो नंबर के तरीके से शेयर्स
शेयर बाजार की नियामक संस्था कौन है अगर आप यह जानना चाहते हैं कि शेयर मार्केट की देखरेख कौन सी संस्था करती है तो आज की इस पोस्ट में हम यही जानने वाले हैं अगर आपका सवाल दूसरा है तो माफ कीजिए आपको कुछ और खोजना होगा.
शेयर बाजार की नियामक संस्था कौन है ?
भारत सरकार ने शेयर बाजार के लिए एक संस्था बनाई जिसका नाम सेबी है यह भारत के शेयर बाजार में जितने भी नियम व कानून बनते हैं वह सभी यह संस्था बनाती है और शेयर बाजार पर अपनी नजरें लगाए रखती है जिससे कि शेयर बाजार में किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो और लोगों को किसी तरह का नुकसान ना हो.
भारत में शेयर बाजार के लिए प्रमुख नियामक
सरकार ने सेबी की स्थापना जब की थी जब शेयर बाजार में लोग दो नंबर के तरीके से शेयर्स का तख्तापलट कर देते थे जिससे कि काफी सारे ट्रेडर्स को नुकसान भी झेलना पड़ता था और छोटी मार्केट कैप वाली कंपनियों में एक तरफा खरीदारी और बिकवाली करके रिटेल इन्वेस्टर्स को फसा देते थे इसी तरह की सभी चीजों को रोकने के लिए सेबी का गठन किया गया यह सरकार द्वारा निर्धारित की गई एक संस्था है जो भारत के शेयर बाजार, स्टॉक बाजार, स्टॉक मार्केट, शेयर मार्केट, इक्विटी मार्केट, इत्यादि को देखती है और उनके लिए नए नए नियम बनाती रहती है.
- शेयर बाजार की नियामक संस्था का नाम सेबी (SEBI) है। Security Exchange Board of India.
COMMENTS