भारतीय मानक समय (IST) के अनुसार, अमेरिकी शेयर बाजार शाम 7:00 बजे खुलता है, जबकि भारतीय शेयर बाजार सुबह 9:15 बजे
आप चाहे किसी भी देश के शेयर बाजार में अपने पैसे को निवेश कर रहे हैं मगर आपको ऐसे देशों के शेयर बाजार के बारे में जानकारी होनी चाहिए जिनका असर भारत के शेयर बाजार पर काफी ज्यादा देखने को मिलता है.
अमेरिका में शेयर बाजार कितने बजे खुलता है?
अमेरिका का शेयर बाजार सोमवार से शुक्रवार तक खुलता है और शनिवार और रविवार शेयर बाजार पूरी तरह से बंद रहता है अगर हम अमेरिका के शेयर बाजार के समय की बात करें तो वह 9:30 बजे से 4:00 बजे तक खुलता है.
Usa ka share bazar kitne baje khulta hai
- अमेरिका का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज New York Stock Exchange (NYSE) यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है इसका Headquarter न्यूयॉर्क City में स्थित है एवं इसकी शुरुआत 17 मई 1792 में हुई थी इस एक्सचेंज पर 2400+ से ज्यादा कंपनियां Listed है एवं कुछ बड़ी-बड़ी कंपनियां जैसे कि Berkshire hathway, Coca-Cola, Mcdonaldo, Walt Disney etc. इस Stock Exchange पर लिस्टेड है. यह दुनिया का नंबर वन स्टॉक एक्सचेंज है।
- अमेरिका का सबसे बड़ा दूसरा स्टॉक एक्सचेंज National Association of Securities Dealers Automated Quotations (NASDAQ) है यह अमेरिका का ही नहीं दुनिया का भी दूसरा सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है. इस स्टॉक एक्सचेंज की शुरुआत 8 फरवरी 1971 में हुई थी एवं यह दुनिया का पहला Electronic स्टॉक एक्सचेंज था स्टॉक एक्सचेंज में 3000+ कंपनियां Listed है जिनमें यह बड़े बड़े नाम शामिल है अमेजॉन टेस्ला माइक्रोसॉफ्ट, Google, Apple, intel etc. NASDAQ का मुख्यालय न्यूयॉर्क सिटी में स्थित है।
- No. of listings 2,400
- Market cap US$26.2 trillion (2021)
- Volume US$20.161 trillion (2011)
- Indices Dow Jones Industrial Average S&P 500 NYSE Composite
- Website nyse.com
अगर आपको यह हमारी पोस्ट 👍पसंद आती है तो आप इसे अपने 🙏दोस्तों को Share कर सकते हैं और आप हमारे 📈 ब्लॉक को Follow भी कर सकते हैं |
---
FAQ:
US स्टॉक मार्केट शुक्रवार के माध्यम से हर सोमवार को 9:30 AM से 4:00 PM पूर्वी समय तक नियमित ट्रेडिंग के लिए खुला है.
COMMENTS