भारत मैं शेयर मार्केट से सबसे ज्यादा पैसे कमाए हैं अब इनकी Total संपत्ति लगभग 4600+ करोड़ की है
जब आपका सवाल यह होता है कि शेयर मार्केट का किंग कौन है तो आप जाहिर ही आप यह जानना चाहते हैं कि वह कौन सा शख्स है जिसने दुनिया में सबसे ज्यादा शेयर मार्केट से पैसे कमाए हैं और भारत के उस शख्स का भी नाम जिसने भारत में शेयर मार्केट से सबसे ज्यादा पैसे कमाए हैं. तो आज के इस छोटे से पोस्ट में आपको इन सब बातों के जवाब मिलने वाले हैं.
शेयर मार्केट किंग कौन है?
भारत में शेयर बाजार का राजा कौन है?
अब चाहे अपने पैसे को शेयर मार्केट में निवेश करते हो या ना करते हो फिर भी आपके मन में एक सवाल जरूर होगा कि आखिर शेयर मार्केट का किंग कौन है और वह कौन सा शख्स है दुनिया में जिसने शेयर मार्केट से सबसे ज्यादा पैसे कमाए हैं हम आपको बता दें कि उस शख्स का नाम है Warren buffet जिन्होंने दुनिया में सबसे ज्यादा शेयर मार्केट से पैसे कमाए हैं और यह अमेरिका के हैं.
विश्व में शेयर बाजार का राजा कौन है?
शेयर मार्केट के किंग Warren buffet 30 August 1930 को ओमाहा नेब्रास्का में पैदा हुए वह एक अमेरिकी निवेशक व्यवसायी और व्यक्तित्व थे उन्हें शेयर बाज़ार (Share Market) की दुनिया के सबसे महान निवेशकों में से एक माना जाता है और वो बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) कंपनी के CEO और सबसे बड़े शेयर धारक (Shareholder) हैं. 11Feb 2008 तक, अनुमानतः 62 अरब अमेरिकी USD की कुल संपत्ति (net worth) के कारण फोर्ब्स (Forbes) द्वारा उन्हें दुनिया का सबसे अमीर आदमी (Richest person in the world) आंका गया था।
भारत के शेयर मार्केट के किंग?
अगर हम बात करें भारत की शेयर मार्केट के किन की तो वो थे राकेश झुनझुनवाला जिन्हें भारत के Warren buffet भी कहा जाता था इन्होंने भारत मैं शेयर मार्केट से सबसे ज्यादा पैसे कमाए हैं अब इनकी Total संपत्ति लगभग 4600+ करोड़ की है लेकिन हम आपको बता दें कि शेयर मार्केट के किंग का कुछ दिन पहले ही निधन हो गया और जो लोग भारत के शेयर मार्केट में अपने पैसे को निवेश कर रहे हैं उनके लिए राकेश झुनझुनवाला जी बहुत बड़ी प्रेरणा है.
- शेयर बाजार का देवता कौन है?
- राकेश झुनझुनवाला ऐसे बने शेयर बाजार के 'Big Bull
अगर आपने भी कभी शेयर मार्केट में अपने पैसे को निवेश किया है तो इस पोस्ट को शेयर🌍 करो और हमारे ब्लॉक को फॉलो करो जिससे कि शेयर मार्केट 📈 से जुड़ी सभी जानकारी आपके पास समय से पहुंचती रहे |
COMMENTS