Share Market Timing | शेयर मार्केट का टाइम क्या है
शेयर मार्केट का टाइम क्या है अगर इस सवाल से आपका यह मतलब है कि शेयर मार्केट किस समय खुलता है और किस समय बंद होता है और कौन-कौन से दिन खुलता है और कौन-कौन से दिन बंद होता है तो आज हम इस पोस्ट में जाने वाले हैं क्योंकि अगर आप शेयर मार्केट में अपने पैसों का निवेश करते हैं तो आपको यह भी पता होना चाहिए कि मार्केट किस दिन बंद होता है और किस दिन खुलता है.
Share Market Timing
.jpeg)
शेयर मार्केट का टाइम क्या है
शेयर मार्केट हफ्ते में 5 दिन चलता है शनिवार और रविवार के दिन Share Market बंद होता है हम सिर्फ इक्विटी मार्केट की बात करें ना कि किसी अन्य मार्केट की अगर दूसरे देशों की बात की जाए तो वहां पर भी वीकेंड ऑफ होता है और Saturday, Sunday किसी तरह का शेयर मार्केट मैं काम नहीं होता है |
.jpeg)
शेयर मार्केट का टाइम क्या है?
शेयर मार्केट रविवार और शनिवार के दिन बंद रहता है एवं और बचे हुए दिनों (सोमवार, मंगलवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार) शेयर मार्केट (NSE और BSE) खुला रहता है शेयर मार्केट टाइम 9:15 बजे से लेकर दोपहर 3:30 बजे तक खुला रहता है.
- भारत में बीएसई और एनएसई के लिए शेयर मार्किट की समय सारणी
- शेयर मार्केट हफ्ते में कितने दिन बंद रहता है?
- शेयर मार्केट कब से कब चलता है?
- क्या शेयर बाजार शनिवार को खुलता है?
अगर आपको यह हमारी छोटी सी जानकारी पसंद आई तो आप हमारे लोग के साथ जोड़ सकते हैं और अपने मित्रों के साथ इस तरह की जानकारी को व्हाट्सएप पर भी शेयर कर सकते हैं|
COMMENTS