शेयर मार्केट में अपने पैसे को निवेश करता है तो हो सकता है कि शेयर मार्केट ऊपर (Bull) की तरफ जा रहा
अगर आप शेयर मार्केट में अपने पैसे को निवेश कर रही हैं निवेश करने की सोच रहे हैं
Stock Market के Basics, Risks और Returns!
तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ ले जिससे कि आपको काफी ज्यादा मदद मिलेगी और आपकी शेयर मार्केट के Journey में भी हेल्प होगी.
Share Market Basics for Beginners
- शेयर मार्केट से लोग डरते क्यों है
जब कोई व्यक्ति शेयर मार्केट में अपने पैसे को निवेश करता है तो हो सकता है कि शेयर मार्केट ऊपर (Bull) की तरफ जा रहा हो जिससे कि वह किसी कंपनी के शेयर को अगर खरीदता है तो वह मार्केट के ऊपर जाने की वजह से बढ़ने ही वाला है लेकिन जो मार्केट पूरी तरह से ऊपर की तरफ भाग रहा है वह किसी कारण से नीचे भी आ सकता है और जहां लोग किसी कंपनी के शेयर को खरीदने के लिए ₹100 दे रहे थे वहीं अब उस शेयर को ₹120 में भी खरीद लेंगे जिससे कि उन्हें यह लगेगा कि मार्केट तो ऊपर की तरफ जा ही रहा है उनका पैसा शेयर्स में बढ़ेगा ही मगर ऐसा होता नहीं है किसी कारण वर्ष मार्केट फिर से नीचे जाता है और उन्हें काफी ज्यादा नुकसान हो जाता है जो की कुछ समय पहले उन्होंने शेयर खरीदे थे जहां पर उन्हें काफी ज्यादा फायदा मिल रहा था वही वह नुकसान में बदल जाता है यह मार्केट का नियम है मार्केट अगर ऊपर की तरफ जाएगी तो वह जरूर ही नीचे भी आएगी शेयर मार्केट के घटने के कई कारण हो सकते हैं.
क्योंकि मार्केट इस तरह से ही रिएक्ट करती है मगर इसका यह मतलब नहीं है कि आप शेयर मार्केट से पैसा नहीं बना सकते जो लोग पैसे को मार्केट के ऊपर चढ़ने के बाद निवेश कर रहे थे उन्हें यह पता ही नहीं था कि मार्केट नीचे भी आने वाला है क्योंकि उन्होंने कभी शेयर मार्केट के बारे में अच्छे से सीखा और पढ़ा ही नहीं है और उन लोगों का पैसा शेयर मार्केट में डूब जाता है ऐसे लोग आपके रिश्तेदार यह आपके मोहल्ले पड़ोस के यार दोस्त भी हो सकते हैं जिससे कि उन्हें यह लगता है कि शेयर मार्केट एक बहुत बुरा सौदा है और यह एक जुआ है और इस मार्केट में पैसा सिर्फ डूबता ही है मगर वह यह नहीं देखते कि उन्होंने शेयर मार्केट के बारे में कभी सीखा ही नहीं जिसके चलते उनका पैसा शेयर मार्केट में डूबा है और यही उनका डूबा हुआ पैसा आपके लिए डर का सौदा बनता है आपको भी है लगता है कि अगर हम भी शेयर मार्केट में अपने पैसे को निवेश करेंगे तो वह भी डूब जाएगा. शेयर मार्केट कैसे सीखे? | How to Learn Share Market in Hindi
- जिन लोगों का पैसा शेयर मार्केट में डूबा है वह जरूर अपने मित्र अपने रिश्तेदारों को जरूर बताएंगे कि शेयर मार्केट से दूर रहें वरना इसमें आपका पैसा भी डूब जाएगा अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं यही अधूरी जानकारी लोगों के लिए डर का कारण भी बनती है.
- जो लोग शेयर मार्केट की जानकारी रखते हैं और शेयर मार्केट में अपने पैसे को काफी समय से निवेश कर रहे हैं उन्हें पता है कि शेयर मार्केट में ऑप्शन & डाउन आते रहते हैं और पुराने निवेशक इस समय में किस तरह से मार्केट में अपने आपको संभालना है इसकी भी वह रणनीति पहले से ही तैयार कर लेते हैं और वह इसी रणनीति के कारण मार्केट से पैसा भी कमाते हैं.
- जिन लोगों ने शेयर मार्केट की पूर्ण रूप से जानकारी ली हुई है उन्हें यह बात अच्छी तरह से मालूम है कि शेयर मार्केट आज नहीं तो कल ऊपर की तरफ ही जाएगा क्योंकि आप किसी भी इंडेक्स को देख लीजिए वह पिछले 20, 30 सालों से ऊपर की तरफ ही गया है अगर मार्केट किसी कारण से नीचे की तरफ गिरा हुआ है तो वह कुछ समय के लिए नीचे की तरफ रह सकता है मगर फिर से उसे ऊपर की तरफ ही जाना है तो जो सूझबूझ वाले निवेशक होते हैं वह अपने पैसे को लंबे समय के लिए भी निवेश करते हैं जिसका फायदा उन्हें भविष्य में मिलता है. शेयर मार्केट का टाइम क्या है
FD vs Share Market
जो लोग शेयर मार्केट में अपने पैसे को निवेश नहीं करते वह सोचते हैं कि हम FD में अपने पैसे को निवेश करके भी अच्छा खासा पैसा बना लेंगे मगर ऐसा बिल्कुल नहीं है शेयर मार्केट & FD में क्या फर्क है आइए समझते हैं.
What is FD?
एफडी होता क्या है FD का फुल फॉर्म होता है Fix Deposit यानी आप किसी बैंक में अपने पैसे को फिक्स डिपाजिट कर रहे हैं जिसमें कि आपको वह बैंक आपके पैसे पर इंटरेस्ट देगा यह इंटरेस्ट सभी बैंकों का अलग अलग होता है कुछ बैंक आपको 5% से लेकर 7% तक इंटरेस्ट रेट देते हैं और पिछले कुछ समय में यह इंटरेस्ट रेट कुछ बैंकों का घटा है हम कुछ बैंकों का बड़ा है आप किसी भी बैंक में FD करा सकते हैं एवं 3 महीने 6 महीने 1 साल 2 साल आदि के लिए FD करा सकते हैं अगर आपने किसी बैंक में एक लाख रुपए की एफडी कराई है तो आपको अगर वह बैंक 6 परसेंट का इंटरेस्ट रेट देता है तो आपके वह 100000 एक लाख 6 हजार रुपए बन जाएंगे. मगर इसका एक नुकसान भी है क्योंकि हमारे देश में महंगाई भी 6% से बढ़ रही है तो आपका पैसा कमजोर हो रहा है इसीलिए ही आपको एफडी में निवेश नहीं करना चाहिए. मगर भारत में काफी ज्यादा संख्या में लोग अभी भी बैंक की एफडी में ही निवेश करते हैं.
Stock Market Basics: Guide for Beginners
Share Market Returns?
हम बैंक की एफडी और Share Market का कंपैरिजन तो कर रहे हैं मगर क्यों हम आपको बता दे अगर आपकी रिसर्च एवं रणनीति सही है तो और आपने उस कंपनी के बारे में अच्छे से जानकारी ली है यह कंपनी का शराब खरीद रहे हैं और उस कंपनी के फंडामेंटल काफी अच्छे हैं तो उस कंपनी के शेयर को अगर आप खरीद लेते हैं और उस कंपनी के 1 शेयर का भाव ₹100 है अगर उस कंपनी के शेयर का भाव 150 रुपए का हो जाता है तो आपको एफडी के मुकाबले काफी ज्यादा रिटर्न मिलेगा अगर आप रिटर्न लगाएं तो आपको तकरीबन 20 से 22 परसेंट का रिटर्न काफी आसानी से दे सकता है और जहां आपको बैंक सिर्फ 6% का इंटरेस्ट आपके पैसे पर दे रहा था. मगर आपको शेयर मार्केट से अच्छे रिटर्न लेने के लिए मेहनत करनी होगी और बैंक FD में आपको किसी तरह की कोई मेहनत नहीं करनी पड़ेगी आपको शेयर मार्केट के बारे में सीखना होगा और ऐसी कंपनियों का चुनाव करना होगा जिन कंपनियों के शेयर का भाव काफी कम है और भविष्य में बढ़ने वाला है.
Share Market Important Points?
- अपना एक ऑनलाइन डिमैट अकाउंट खोलें
- बड़े-बड़े शेयर मार्केट के सफल लोगों के बारे में पढ़ें
- शेयर मार्केट की किताबों को सुने या पढ़ें जो कि आपकी भाषा में हो
- शेयर मार्केट में एक छोटे अमाउंट के साथ निवेश करना सीखते रहे. वह छोटा अमाउंट आपके लिए ₹100 ₹500 हजार रुपए ₹10000 लाख रुपए करोड रुपए भी हो सकता है वह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आपकी कैसी फाइनेंसियल कंडीशन है
- सभी फाइनेंस न्यूज़ से अपडेट रहें
- देश में क्या चल रहा है उसकी पूर्ण जानकारी रखें
Conclusion:
आपकी मेहनत ही आपकी सफलता का राज खोलेगी क्योंकि शेयर मार्केट में 98% लोग इसलिए फेल हो जाते हैं क्योंकि वह डर जाते हैं और अपने डर के कारण वह अपना नुकसान कर लेते हैं मगर आप अगर पूरी तैयारी से शेयर मार्केट के इस समंदर में कूदने को तैयार हैं तो पहले Stock Market की सभी जानकारी एकत्रित कर लें उसके बाद ही शेयर मार्केट के समंदर मैं उतारने की तैयारी करें वरना आपको डूबने में ज्यादा समय नहीं लगेगा.
COMMENTS